सातारा से पुणे में आते थे बाइक चोरी करने, पुलिस ने धर दबोचा

पुलिस ने जब्त की 17 बाइक
समाचार ऑनलाइन
पुणे शहर में सातारा से बाइक चोरी करने दो चोर आते थे, पुणे से बाइक चोरी करके सातारा में बेच दिया करते थे।  इस मामले में दो चोरों को अपराध शाखा के युनिट 3 ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 17 चोरी की बाइक जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने असिफ गुलाब शेख (23, खंडाला, सातारा) और अमित शिवाजी चव्हाण (29, सातारा) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 5 लाख 5 हजार रुपए का माल जब्त किया है। इन चोरों की खास बात यह है कि वे सातारा से एसटी बस से पुणे में आते थे और पुणे के सभी गार्डन में अपनी नजर बनाए रखते थे। गार्डन में जाने के लिए लोग अपनी बाइक बाहर पार्क करके जाते थे, चोर इसी मौके की तलाश में रहते थे। डुप्लीकेट से चाबी का इस्तेमाल करके बाइक चोरी करके फरार हो जाते थे।
युनिट 3 के सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप नारायण देशमाने को उनके खबरी द्वारा इन दोनों चोरों के बारे में गुप्त खबर मिली थी। पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को सातारा से गिरफ्तार किया है। हडपसर पुलिस स्टेशन अंतर्गत 9 अपराध, भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत 3, यवत पुलिस स्टेशन (ग्रामीण) 1 अपराध व भोर पुलिस स्टेशन अंतर्गत 1 अपराध किए जाने का खुलासा हुआ है।
यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर डॉ. के. व्यंकटेशम, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिवाजी बोडखे के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त शिरीष देशपांडे, सहायक पुलिस आयुक्त समीर शेख की सूचना अनुसार युनिट 3 के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दिनकर मोहिते, सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप नारायण, पुलिस कर्मचारी अशोक भोसले, रोहिदास लवांडे, गजानन गाणबोटे, अतुल साठे, संदीप तलेकर, सुजीत पवार, मच्छिंद्र वालके, शिवानंद स्वामी, निलेश पाटिल, संदीप राठोड़, कल्पेश बनसोडे, संदीप गिर्हे ने की है।