पुणे : महिलाओं का पर्स चुरानेवाला गिरफ्तार

समाचार ऑनलाइन
महिलाओं का पर्स छीनकर फरार होनेवाले आरोपी के युनिट 4 द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से मोबाइल व बाइक आरोपी के पास जब्त किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में सुनील सिध्दराम परमगोल (20) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास 2 लाख 15 हजार रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस हवालदार राजेंद्र शेटे को खबरी द्वारा आरोपी के बारे में जानकारी मिली थी कि महिलाओं का पर्स चुरानेवाला भोसरी परिसर में रहता है। पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को 8 अगस्त तक पुलिस कस्टडी सुनायी गई है। आरोपी चोरी की बाइक और महिलाओं के पर्स और मोबाइल चोरी करके अपने गांव अक्कलकोट में भेज देता था।
[amazon_link asins=’B00MLDBL5W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’17d610c8-9a56-11e8-9827-edcea8a8d79b’]
यह कार्रवाई  अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त शिरिष सरदेशपांडे, सहायक पुलिस आयुक्त भानुप्रताप बर्गे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा, युनिट 4 के पुलिस निरीक्षक ब्रम्हानंद नाईकवाडी, सहायक पुलिस निरीक्षक दिपाली मरले, गणेश पाटिल, पुलिस कर्मचारी लोखंडे, राजेंद्र शेटे, कैलास बोबडे, प्रमोद लांडे, हेमंत खरात, अमित गायकवाड, संतोष बर्गे, तानाजी गाडे, सुरेंद्र आढाव, राजेश बोरसे, सुनील चौधरी, किरण चोरगे, प्रमोद हिरलकर, स्वप्नील शिंदे ने की है।