ऊंटों की तस्करी का भंडाफोड़, 58 ऊंट छुड़ाए, दो गिरफ्तार

अकोला : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र के अकोला पातूर-वाशिम महामार्ग पर मंगलवार को वन्यजीव संरक्षण अधिकारियों ने ऊंटों की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 58 ऊंट बरामद किये गए हैं। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ऊंटों की तस्करी तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान में बड़े पैमाने पर की जा रही है। आरोपियों ने बताया कि राजस्थान से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में ऊंटों की तस्करी की जाती है। आशंका जताई जा रही है कि इन ऊंटों को मारने के बाद उनकी खाल को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में बेचा जाता है।

आरोपी राज्यों की पुलिस को चकमा देकर पिछले कई सालों से ऊंटों की तस्करी कर रहे थे। अमूमन पुलिस द्वारा एक राज्य से दूसरे राज्य जाते समय ऊंटों के काफिले की सही से जांच नहीं की जाती, तो कहीं-कहीं पुलिसकर्मियों की मिलीभगत के चलते आरोपी बड़े आराम से इस काम को अंजाम दे जाते हैं।  सोमवार को वन्य संरक्षण विशेष अधिकारी सुरेंद्र भंडारी, दिनेश आंचलिया, महीप जैन ने पातूर के पास 58 ऊंटों के एक काफिले को रोककर दो तस्करों को गिरफ्तार किया।