नागपुर के स्‍टेशनों पर “स्‍वच्‍छता ही सेवा” का अभियान चलाया गया।  

नागपुर । समाचार ऑनलाइन 
गाँधी जयंती के अवसर पर पुरे देश में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वही महाराष्ट्र के नागपुर में “स्‍वच्‍छता ही सेवा” अभियान चलाया गया। यहां स्वच्छता अभियान नागपुर मण्डल पर दिनांक 15 सितम्बर से शुरू होकर आज 2 अक्टोबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर नागपुर मण्डल मे विविध स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।  जिसमे रेल प्रशासन पूरी तरह से समर्पित भाव से इसे सफल बनाने मे लगा हुआ था । रेल यात्रियों से रेल प्रशासन अपील करता है की स्टेशन एवं स्टेशन परिसर को साफसुथरा रखने मे मदद करें ।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’934b1143-c64a-11e8-a14f-67ac346a05bd’]
संत निरंकारी संस्‍था के स्‍वंयसेवकों द्वारा नागपुर स्‍टेशन परिसर, फुट ओव्‍हर ब्रिज, प्रतिक्षालय, सभी प्‍लेटफार्म, कार टू कोच पार्किंग एरिया को स्‍वच्‍छ किया गया । संत निरंकारी संस्‍था के 300 स्‍वंयसेवकों द्वारा मध्‍य रेल के नागपुर स्‍टेशन पर स्‍वच्‍छता के लिए अपना योगदान दिया । इस दौरान रेल विभाग के केरेज अँड वेगन विभाग रेल कर्मचारियों ने स्वच्छता पर आधारित बायो टॉइलेट पर नाटक पेश किया। स्काउट एवं गाइड के केडेट ने स्वच्छता से संबन्धित हाथ मे स्लोगन लेकर रैली निकाली एवं रेल यात्रियों मे जागरूकता की तथा स्वच्छता से संबन्धित हैंड बिल वितरित किए। साथ ही महात्मा गांधीजी जयंती दिवस के अवसर पर देशभक्ति गीतों का आयोजन भी किया गया ।

अपने मन को पहले साफ करें भाजपा-आरएसएस : अशोक चव्हाण