गैबॉन में सेना का सत्ता पर कब्जा

लिबरेविले (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – गैबॉन में सेना ने सोमवार को राष्ट्रपति अली बोंगो से असंतोष जताते हुए राष्ट्रीय रेडियो स्टेशन पर कब्जा कर वहां से देश में अपनी सरकार बनाने की घोषणा कर दी है। राजधानी में गोलीबारी जारी होने की खबरें भी आई हैं।

सीएनएन के अनुसार, सेना ने कहा है कि उसने लोकतंत्र की दोबारा स्थापना करने के लिए तख्तापलट किया है और 31 दिसंबर को मोरक्को से दिए गए बोंगो के संदेश से निराश है। पिछले साल अक्टूबर से बीमार चल रहे बोंगो मोरक्को में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।

सेना ने कहा है कि बीमार राष्ट्रपति के संदेश से उनके सत्ता में बने रहने का जोरदार प्रयास दिख रहा था। गैबॉन की डिफेंस एंड सिक्युरिटी फोर्सेस के स्वघोषित देशभक्त आंदोलन के नेता लेंफ्टिनेंट केली ओंडो ओबियांग ने कहा, “बोंगो का नववर्ष के संबोधन से अपने पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की उनकी क्षमता पर संदेह पैदा करता है।”

सेना ने राष्ट्रीय रेडियो स्टेशन पर स्थानीय समयानुसार तड़के 4.30 बजे कब्जा कर लिया, ताकि वह नेशनल रीस्टोरेशन काउंसिल के गठन की घोषणा कर सके। बीबीसी के अनुसार, लिबरेविले की सड़कों पर टैंक और सैन्य वाहनों को देखा जा सकता है। बोंगो ने 2016 में हिंसा और धोखाधड़ी के बीच हुए चुनाव के बाद अपने दूसरे सात-वर्षीय कार्यकाल के लिए शपथ ली थी।