बदमाशों ने फिर की गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिस उदासीन

पुणे समाचार

रात के अंधेरे में गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वालों पर लगाम लगाने में पुलिस अब तक नाकाम रही है। मंगलवार रात भी पिंपरी चिंचवड़ के नेहरू नगर और वाकड़ में बदमाशों द्वारा कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। इसके अलावा बदमाशों ने तीन लोगों पर धारदार हथियारों से हमला बोलकर उन्हें घायल भी किया है। इन वारदातों के बाद शहर में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात 11 बजे के आसपास नेहरुनगर, विट्ठल नगर और वाकड़  में अज्ञात बदमाशों ने तकरीबन 12 गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसके अलावा सड़कों पर खड़े  टेंपो, बाइक सहित अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुँचाया। जब इससे भी बदमाशों का मन नहीं भरा तो उन्होंने गणेश रामदास नेरकर, संभाजी म्हस्के और अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया।

ये है वजह
पिंपरी चिंचवड़ में पुलिस की उदासीनता के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही देहूरोड में तलवार लहराते हुए निकले बदमाशों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा ताज्ज़ुव की बात तो ये है कि बदमाशों के सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद पुलिस उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।