गैस गीजर की वजह से बाथरुम में दम घुटने से दो भाईयों की मौत

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पानी गरम करने के लिए इस्तेमाल किए गए गैस गीजर काफी तेज गरम होने की वजह से कार्बन मोनॉक्साइड वायु की वजह से बाथरुम में दम घुटने से दो भाईयों की मौत हो गई। श्री क्षेत्र भीमाशंकर स्थित यह घटना घटी, आदित्य (17) और नवनाथ पांडे (14) की मौत हो गई है। इस घटना की वजह से इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना से परिवारजन में शोक की लहर फैल गई है। भीमाशंकर में दोनों भाईयों का अंतिमसंस्कार किया गया है।
आदित्य और अभिषेक यह दोनों भाई भीमाशंकर इलाके में रहते हैं। आदित्य यह दसवीं और अभिषेक आठवीं क्लास में पढ़ता है। आंबेगांव तहसील के शिवशंकर विद्यालय में पढ़ते थे। गणतंत्र दिवस को ध्वजारोहण के लिए स्कूल जाने की तैयारी कर रहे थे। ध्वजारोहण में समय पर पहुंचने के लिए दोनों भाई साथ में नहा रहे थे। नहाने से पहले अपने दोस्तों से दोनों ने बात की थी, कितने बजे स्कूल पहुंचना है, किस एसटी बस से जाना है। साढ़े सात बजे की बस से स्कूल जाने की बात तय हुी थी। उन्होंने गीजर का हीट लेवल बढ़ाया, जिसकी वजह से बाथरुम में बड़े पैमाने पर भाप तैयार हो गई थी। उसे तैयार हुई कार्बन मोनॉक्साइड वायु की वजह से दोनों बेहोश हो गए थे। 15 मिनट तक बाथरुम से बाहर नहीं आने पर उनकी मां बाथरुम में गई तो दोनों भाई एक दूसरे के ऊपर गिरे हुए थे। बच्चों की मां ने शोर मचाकर आस पास के लोगों को इकट्ठा कर लिया था।
दोनों को तुरंत भीमाशंकर स्थित प्राथमिक हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेज दिया गया था। भीमाशंकर में डॉक्टर नहीं होने की वजह से 13 किमी की दूरी पर तलेघर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट किया गया। वहां के कर्मचारियों ने 34 किमी दूर घोडेगांव ग्रामीण हॉस्पिटल में शिफ्ट करन के लिए कहा गया। इस दौरान घोडेगांव हॉस्पिटल के डॉ. नंदकुमार पोखरकर ने इलाज के दौरान मृतक घोषित किया।