3 करोड़ के चक्कर में गंवाने पड़े 1.5 करोड़ रुपए

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे के शिवाजीनगर इलाके में रहनेवाले 84 वर्षीय बुजुर्ग को ज्यादा पैसों की लालच काफी महंगी पड़ी। बीमा पॉलिसी के नाम पर एक बुजुर्ग को 6 लोगों द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। बीमा पॉलिसी के नाम पर 3 करोड़ से ज्यादा का फायदा दिलाने का लालच देकर 1 करोड़ 51 लाख 92 हजार 400 रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। यह मामला शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। यह घटना 27 मार्च से 13 नवंबर के दौरान ज्ञानेश्वर को-ऑफ सोसायटी में घटी है।
बद्री कैलास, कोठारी, प्रीतम घोष, सीताराम कैसरी, चतुर्वेदी, अजय शर्मा द्वारा धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में विजय केशव कानिटकर (84, पुणे) ने शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी है। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इन सभी आरोपियों ने मोबाइल से शिकायतकर्ता से संपर्क किया था। पुराने बीमा पॉलिसी पर ब्याज, लाभ व बोनस ऐसा मिलाकर तीन करोड़ से ज्यादा रकम दिलाने का लालच देकर विश्वास हासिल किया। यह रकम दिलाने के लिए शिकायतकर्ता को अलग अलग बैंक खाते पर पैसे जमा करने के लिए कहा गया था। जिसके अनुसार विजय कानिटकर ने 1 करोड़ 51 लाख 92 हजार 400 रुपए अलग अलग खाते में जमा किया। पैसा जमा करने के बाद किसी भी तरह की रकम नहीं मिलने पर शिकायतकर्ता ने शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी।