सावधान! क्रेडिट कार्ड होल्डर ‘ऐसे’ मैसेज से रहे सावधान, आप बन सकते हैं ठगी का शिकार

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन – क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से शॉपिंग करने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है. अगर आपको क्रेडिट कार्ड एडवांस फीस (Advance Fee on Credit Card) पर 100% के रिवर्सल की बात कही जा रही है, तो समझ जाइए आप ठगों के निशाने पर हैं. क्योंकि त्योहारों के चलते कुछ बैंक शॉपिंग पर आपको अनेक ऑफर दें रहे हैं. इस सन्दर्भ में बैंक द्वारा ग्राहकों को SMS और ई-मेल के जरिए मैसेज भी भेजे जा रहे हैं, जिसका फायदा बदमाश उठा सकते हैं.  

जानिए कैसे मनाया जा रहा है आपको निशाना

रिवॉल्विंग क्रेडिट पर आपको इंटरेस्ट यानी फाइनेंस चार्ज लगता है. यह चार्ज कैश निकासी के दिन से ही जुड़ना शुरू हों जाता है. इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त वक्त नहीं मिलता. यह चार्ज निकासी के दिन से लेकर तब तक लगता है जब तक की आप पूरी रकम जमा न कर दें. उदाहरण के तौर पर आपने 20 हजार रुपये अपने क्रेडिट कार्ड से निकाला तो इसपर 600 रुपये का फीस बनती है. बैंक के ऑफर के अनुसार यह राशि आपको रिवर्स कर दी जाएगी.

लेकिन, इसपर लगने वाला ब्याज निकासी के दिन से ही चार्ज होगी. ऐसे में यदि आप बैंक के ऑफर के तहत अपने क्रेडिट कार्ड से कैश विड्रॉ करते हैं तो इसपर आपको फीस तो वापस मिल जाएगी, लेकिन  आपको फाइनेंस चार्ज देना होगा. यह फाइनेंस चार्ज आपको तब तक देना होगा जब तक आप पूरी रकम जमा नहीं कर देते. इस तरह ठग आपको रिवर्सल का लालच दे रहे हैं.

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर इस हिसाब से देनी होती है फीस
सभी जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड की एक निश्चित सीमा होती है. इसके इस्तेमाल से आप एडवांस कैश भी निकल सकते हैं, जिसे एडवांस कैश भी कहा जाता है. ऐसें में यदि आपके क्रेडिट कार्ड पर भी फेस्टिव सीजन में कैश विड्रा करने संबंधी कोई ऑफर मिल रहा है तो आपको सतर्क रहने की बेहद जरूरत है.

कितना देना होता है क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर चार्ज
सामान्यत: क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर लगभग 51 दिनों तक कोई ब्याज नहीं देना होता. हाँ लेकिन निश्चित समय के पहले इस रकम को जमा करना जरूरी है. अगर आप पहले महीने ऐसा नहीं करते हैं तो इसपर आपको 36% से 42% ब्याज लगेगा. बता दें कि अलग-अलग बैंकों में यह दर भिन्न-भिन्न  होती है.

visit : punesamachar.com