आदित्य बिर्ला हॉस्पिटल की सीईओ समेत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

इलाज के पैसे न दे सकनेवाले मरीज को कैद कर रखने और उसके परिजनों से धक्कामुक्की करने को लेकर चिंचवड़ स्थित आदित्य बिर्ला हॉस्पिटल की सीईओ रेखा दूबे समेत तीन लोगों के खिलाफ वाकड़ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस बारे में संजय दशरथ आरडे (38) निवासी कैलाशनगर, पिंपरी ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार रेखा दूबे, राजेश दूबे और हॉस्पिटल के बाउंसर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

[amazon_link asins=’B07418TNB1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d0747173-a61b-11e8-aac5-1f0d05c7ae63′]
पुलिस के अनुसार संजय के पिता दशरथ शिवाजी आरडे (72) को अर्धांगवायू का झटका आने से उन्हें 8 अगस्त को आदित्य बिर्ला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के लिए उन्होंने 10 हजार रुपए चुकाने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग संबन्धी सभी कागजात हॉस्पिटल प्रबंधन को पेश किए। इसके बावजूद हॉस्पिटल ने उनका निःशुल्क इलाज करने से मना कर दिया। 11 अगस्त को उन्हें डिस्चार्ज दिया जाना था मगर बिल चुकाए बिना डिस्चार्ज देने से मना किया गया।
[amazon_link asins=’B07B4S1GLV’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d7fd2741-a61b-11e8-86cd-0f5b8389d9ad’]
यही नहीं उन्हें वार्ड में कैद कर रखा गया दवा और भोजन तक देना बंद किया गया। यहां तक कि घरवालों को उनसे मिलने से तक रोका गया। जब घरवालों ने मरीज से मिलने की कोशिश की तो हॉस्पिटल के बाउंसरों ने उनके साथ धक्कामुक्की की। इससे त्रस्त आरडे परिवार ने पुलिस आयुक्त से हॉस्पिटल की सीईओ रेखा दूबे और प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई। इसके अनुसार वाकड़ पुलिस ने दूबे समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले की छानबीन शुरू है।