रक्षाबंधन पर एसटी महामंडल ने दी यह सौगात

पुणे। समाचार ऑनलाइन
भाई- बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर महाराष्ट्र सरकार के एसटी (स्टेट ट्रांसपोर्ट) महामंडल ने दो हजार अतिरिक्त बसें चलाने की घोषणा की है। एसटी ने रक्षाबंधन से एक दिन पहले और बाद तक राज्य में ये अतिरिक्त बस चलाने का फैसला किया है। यह बस 25 से 27 अगस्त के बीच चलाई जाएंगी। ज्ञात हो कि, रक्षाबंधन इस बार 26 अगस्त को पड़ रहा है।
[amazon_link asins=’B019MQLUZG’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7cce53db-a619-11e8-be22-5bb39cf8416f’]
रक्षाबंधन पर सभी बहनें अपने भाई के घर जाती है। उनको ट्रांसपोर्ट की दिक्कत ना हो इसके लिए महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट ने अतिरिक्त बसों के प्रबंध का फैसला किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने रक्षाबंधन के अवसर पर राज्य में 2000 अतिरिक्त बस चलाने का फैसला किया है। यह बसें 25 से 27 अगस्त के बीच चलाई जाएंगी। इस फैसले से राज्य के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। हांलाकि कई राज्यों में रक्षाबंधन पर महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।