खेड के शिवसेना विधायक सुरेश गोरे और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

पुणे : समाचार ऑनलाइन

रिक्शा में क्षमता से ज्यादा यात्रियों की सवारी करनेवाले रिक्शा की तोड़फोड़ के मामले में पुणे में खेड़ के शिवसेना विधायक सुरेश गोरे सहित 10 से 11 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अधिक जानकारी अनुसार 26 अगस्त की रात आठ बजे के करीब पुणे-नासिक महामार्ग पर भोसरी से चाकण के दरम्यान ट्रैफिक काफी जाम था। तलेगांव चौक से ट्रैफिक कम करने के लिए खुद विधायक सड़क पर उतरे थे। ट्रैफिक को कम करने के लिए विधायक और उनके कार्यकर्ताओं ने काफी कोशिश की। लेकिन ट्रैफिक जस का तस था। सबके सामने अपनी जग हंसायी न हो, इसलिए उन्होंने रिक्शावालों पर अपना गुस्सा निकालते हुए रिक्शा की तोड़फोड़ की थी।

इस तोड़फोड़ की घटना के बाद कुछ रिक्शा चालक वहां से भाग खड़े हुए थे। इस मामले में अपराध दर्ज न हो, ऐसे काफी प्रयास जारी थी। लेकिन सोमवार को एक शख्स ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवायी थी। उसके बाद विधायक गोरे सहित उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अब इस मामले में चाकण पुलिस किस तरह से जांच करेगी, इस पर सबकी नजर है।

इस मामले में विधायक सुरेश गोरे का कहना है कि अवैध रुप से यात्रियों को ढोनेवाले वाहनों की वजह से ट्रैफिक जाम होता है। पुलिस को बार बार बताने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती है। स्वंय चौंक में जाने के बाद हालात देखे और उसके बाद तोड़फोड़ की गई।