अवैध रुप से देसी पिस्तौल रखने के मामले में शातिर आरोपी गिरफ्तार

पुणे : समाचार ऑनलाइन

अवैध रुप से देसी पिस्तौल रखने के मामले में पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच, युनिट 1 ने शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में सुनील ऊर्फ चॉकलेट सुन्या किशोर डोकेफोडे (33) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए हैं।

[amazon_link asins=’B07G556924′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’79d1c4ec-aad0-11e8-8d89-add05b20417d’]

क्राइम ब्रांच, युनिट 1 के पुलिस कर्मचारी सचिन जाधव को गुप्त खबरी द्वारा खबर मिली थी कि एक शातिर आरोपी के पास देसी पिस्तौल है, वह पर्वती पायथा के पास खड़ा है। पुलिस द्वारा खबर की पुष्ठि करने के बाद जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की तलाशी लेने के बाद  दो देसी पिस्तौल और कारतूस ऐसा कुल मिलाकर एक लाख रुपए का माल जब्त किया है।

[amazon_link asins=’B079V2C4MC,B07125N4SR’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’97009f48-aad0-11e8-99f6-99451b24a57f’]

आरोपी के खिलाफ हत्या के दो, हत्या की कोशिश के 6, जबरदस्ती चोरी के 7, चोरी का एक व ऑर्म एक्ट के चोरी ऐसे कुल मिलाकर 25 अपराध दर्ज हैं। पुलिस को इस आरोपी की पिछले 8 महीने से तलाश थी। यह पुलिस से बचने के लिए अपना घर बदलकर रह रहा था।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त शिरिष सरदेशपांडे, सहायक पुलिस आयुक्त समीर शेख के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रघुनाथ जाधव (अतिरिक्त कार्यभार), पुलिस उप निरीक्षक हर्षल कदम, दिनेश पाटिल, पुलिस कर्मचारी सचिन जाधव, इमरान शेख, इरफान मोमीन, श्रीकांत वाघवले, सुधाकर माने, रिजवान जिनेडी, सुभाष पिंगले, प्रशांत गायकवाड, उमेश काटे, अशोक माने, तुषार खडके, संजय बरखडे, तुषार मालवदकर, गजानन सोनुने ने की।