नाले में अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

पुणे समाचार

पुणे के वानवडी इलाके में नाले में अवैध रूप से अतिक्रमण करने को नेचुरल नाले के पानी के बहाव को बदलने की कोशिश करने के मामले में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुणे मनपा के वॉर्ड आफिस, वानवाडी के स्वास्थ्य निरीक्षक गोविंद कृष्णा पाटोले ने शिकायत दर्ज करवायी है।

सैय्यद नगर के पास एक प्राकृतिक नाले पर अतिक्रमण करके अस्तित्व मिटाने की कोशिश मंगलवार देर रात की गई। नागरिकों की सतर्कता की वजह से पुलिस समय पर घटनास्थल पर पहुंचकर अतिक्रमण करने वालों को रोका गया। वहां से कुछ लोग भाग खड़े हुए। अंधेरे में निर्माण कार्य का कचरा नाले में फेंक कर नाले की प्रवाह बदलने की कोशिश की और साथ ही अस्तित्व मिटाने की कोशिश की गई। खेती के ज़मीन के पास ही यह नाला है, बारिश के समय पहाड़ों से बहकर आने वाला पानी नाले से बहकर जाता है। इस अतिक्रमण की वजह से बारिश में लोगों के घरों में पानी भरने का खतरा बढ़ गया है।

इस मामले में ठेकेदार अतुल तुकाराम भैरट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सार्वजनिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के मामले में शिकायत दर्ज की गई है।