डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी मामले में यूके की कंपनी पर केस दर्ज

पुणे : समाचार ऑनलाइन – विमान के टिकट लेकर उसके पैसे दिए बिना एक करोड़ 43 लाख 53 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में पुणे की ट्रैवल एजेंसी द्वारा इंग्लैंड की कंपनी ए शुलमन आईएनसी लिमिटेडफ के प्रमुख सहित भारतीय कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में ओड़िसी टूर्स एंड ट्रैवल्स के मुख्य प्रबंधक निखिल ठाकुरदास (उम्र 42 वर्ष, निवासी कल्याणीनगर) ने शिकायत दर्ज कराई है। कोरेगांव पार्क स्थित गेरा गार्डन में ओड़िसी टूर्स का कार्यालय है, जिसके द्वारा विमान के टिकटों की बिक्री की जाती है। यह एजेंसी भारत व अन्य देशों में पर्सनल टूर व कॉर्पोरेट कंपनियों के लिए विमान टिकट, होटल व टूरिज्म को बुकिंग आदि की सेवा देती है। बड़ौदा स्थित ङ्गए शुलमन प्लास्टिक इंडियाफ कंपनी ओड़िसी टूर्स की 8 वर्षों से ग्राहक है और इसकी मुख्य कंपनी ङ्गयूके शुलमन आईएनसी ल़ि म इंग्लैंड में है। इस कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर जॉन स्टील हैं तथा भारत की कंपनी के एचआर ऑफिसर रणदीप रणदेव, प्रबंधक निराली मोरे व महाप्रबंधक सुबेंद्रु रॉय हैं।

शिकायत के अनुसार जॉन स्टील व अन्य ने 27 अगस्त से 2 सितंबर 2015 के दौरान ओड़िसी टूर्स से इंटरनेशनल फ्लाइट्स के 98 टिकट खरीदे और पैसे न देकर टिकटों का इस्तेमाल किया। निखिल ठाकुरदास ने कंपनी से कई बार पैसों की मांग की, लेकिन कंपनी ने पैसे नहीं दिये। वर्ष 2015 में निखिल ने कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी होने की अर्जी दी थी। पैसे को लेकर ई-मेल व प्रत्यक्ष रूप से बातचीत भी की गई। केस दर्ज होने पर पैसे मिलने में बाधाएं आने की आशंका से निखिल ने केस नहीं कराया, लेकिन अब कंपनी उन्हें सिर्फ 5 हजार डॉलर (लगभग 3 लाख 60 हजार रुपये) लेकर सेटलमेंट करने की बात कह रही है। इससे ओड़िसी टूर्स कोभारी नुकसान होगा। इसी वजह से निखिल ने पुलिस में केस दर्ज कराया।