काजू, बादाम, चॉकलेट चोर पुणे पुलिस की हिरासत में

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुणे खराडी इलाके में एक दुकान से काजू, बादाम, किसमिस, डेअरी मिल्क, चॉकलेट चुरानेवाले दो नाबालिग को चंदननगर पुलिस ने हिरासत में लिया है और एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना शुक्रवार रात 10.30 बजे से शनिवार सुबह 6.30 बजे के दरम्यान खराडी स्थित आईजी सुपर मार्केट में घटी थी।

पुणे पुलिस विभाग के सचिन शिंदे ने बॉडी बिल्डिंग में प्राप्त किया प्रथम क्रमांक

महादेव रघुनाथ मोरे (23, वाघोली) को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दो नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में भैराराम जिवाराम शरवी (खराडी) ने चंदननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी थी।

[amazon_link asins=’B07GZYVKBC,B07GZXL7TJ,B07GZZMMX3,B0778K5L7P’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8159fe15-b580-11e8-af81-5d213a457b71′]

भैराराम शिरवी की किराना दुकान है। शुक्रवार रात दुकान बंद करने के बाद आरोपी और नाबालिग लड़कों द्वारा दुकान का शटर तोड़कर दुकान में दाखिल हुए थे। दुकान से काजू, बादाम, किसमिस, चॉकलेट, साबुन, खाने का तेल ऐसा कुल 12 हजार 830 रुपए का माल चुरा लिया गया था। इस मामले में जांच करते हुए चंदननगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो नाबालिग को हिरासत में लिया था। पुलिस पूछताछ में चोरी की बात कबूल की थी। पुलिस ने चोरी हुआ सारा माल जब्त किया है।