कास्टिंग काउच कुछ नहीं होता, लड़कियां ब्लैकमेल करती हैं: कृष्णा

मुंबई : पुणे समाचार

कास्टिंग काउच के मुद्दे पर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने विवादस्पद बयान दिया है।
कृष्णा ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी कोई चीज नहीं होती, यह सब ब्लैकमेलिंग का काम है। लड़कियां खुद कांड करती हैं और बाद में आरोप लगा देती हैं।

उन्होंने आगे कहा, “कास्टिंग काउच को लेकर जो भी सरोज खान जी ने कहा, वह उनका पॉइंट ऑफ व्यू है, मैं उनसे सहमत नहीं हूं। आप किसी नेता पर उंगली उठाकर सभी को बुरा नहीं कह सकते हैं। हमारे देश में अच्छे नेता भी हैं। हमारी फिल्म लाइन में भी कुछ ऐक्टर अच्छे होते हैं और कुछ अच्छे नहीं होते हैं, जो सही नहीं है वह घर बैठा है, जो अच्छा है वह चल रहा है और काम कर रहा है। मैं सोचता हूं किसी एक की गलती पर पूरी बिरादरी पर क्यों उंगली उठाई जाती है।”

तो क्या ये गलत है?
कृष्णा अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि कास्टिंग काउच जैसी चीज कुछ होती नहीं है। यह सब ब्लैकमेल करनेवाला हिसाब होता है। फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच कम होता है और बाहर दूसरे बिजनेस खास तौर पर कॉर्पोरेट वर्ल्ड में बहुत ज्यादा कास्टिंग काउच होता है। कृष्णा आगे कहते हैं, “यहां कास्टिंग काउच नहीं ब्लैकमेलिंग होता है। लड़कियां खुद से कांड करती हैं और बाद में जाकर ब्लैकमेल करती हैं कि फलाने आदमी ने ऐसा किया था। आप मेरे साथ रेक्लेमेशन बांद्रा में चलिए, लाइन से खड़ी गाड़ियों में पता नहीं क्या-क्या हो रहा होता है। बाद में लड़की बाहर निकल कर बोले कि इसने मेरे साथ गलत किया, अरे क्या गलत किया?