‘यमराज’ ने पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

पुणे समाचार

ट्रैफिक नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरुक करने के लिए सांगवी यातायात विभाग ने अनोखा तरीका अपनाया। विभिन्न चौराहों पर पुलिसकर्मी यमराज और चित्रगुप्त की वेशभूषा पहने कलाकारों के साथ मौजूद रहे। नियमों का पालन करने वालों को जहां ‘थैंक यू’ कार्ड दिए गए, वहीं नियम न मानने वालों को समझाया गया कि उनकी यह लापरवाही यमराज से उनके मेल की वजह बन सकती है। सांगवी यातायात विभाग के पुलिस निरीक्षक किशोर म्हसवडे के नेतृत्व में यह अभियान तापकीर चौक, कालेवाड़ी चौक, शिवार चौक, गोविंद गार्डन चौक और सांगवी फाटा पर चलाया गया। इस दौरान पुलिस उपनिरीक्षक डीडी आटोले सहित पुलिसकर्मी जगताप, मरभल,लेंडे,जंगम, रावत,जाधव,सांगले,झावरे उपस्थित रहे।