कैटरिंग कंपनी का डेढ़ लाख रुपए लेकर भागा मैनेजर

पुणे : पुणे समाचार

पुणे रेलवे स्टेशन स्थित कैटरिंग कंपनी का मैनेजर लाखों रुपए लेकर फरार हो गया। इस कैटरिंग कंपनी द्वारा दानापुर एक्सप्रेस में खानपान संबंधी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। कंपनी के मालिक ने मैनेजर को किराना खरीदने के लिए पैसे दिए थे, जिसे लेकर वह रफूचक्कर हो गया। इस संबंध में राकेश श्रीराम मिश्रा ने आरोपी मैनेजर शंकर प्रसाद (48, बिहार) के खिलाफ बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता पुणे रेलवे स्टेशन पर पुर्वाचर कैटर्स नाम से कैटरिंग का व्यवसाय चलाता है और दानापुर एक्सप्रेस में खानपान का ठेका उसी के पास है।

[amazon_link asins=’B078BNQ313′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’463c97cf-7e8b-11e8-a364-957aef3d87f1′]

पीड़ित ने आरोपी को ताडीवाला रोड स्थित राहुल ऑयल डिपो से कुछ सामान खरीदने के लिए 1 लाख 50 रुपए दिए थे, लेकिन जब सामान नहीं पहुंचा तो उसने राहुल ऑइल को फ़ोन करके जानकारी मांगी। तब उसे पता चला कि कोई ऑर्डर दिया ही नहीं गया है। घबराये शिकायतकर्ता ने तुरंत मैनेजर को फ़ोन किया, लेकिन उसका फ़ोन बंद था और वो काम पर भी नहीं आया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को मामले की सूचना दी, पुलिस आरोपी मैनेजर की तलाश कर रही है।