पत्रकार को प्रभारी बनाकर मनाया पुलिस रेजिंग डे 

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के निगडी पुलिस थाने में पुलिस रेजिंग डे एक अलग उपक्रम से मनाया गया। इसमें क्राइम रिपोर्टिंग करनेवाले एक प्रेस रिपोर्टर को प्रभारी विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया। इसका मकसद पुलिस के कामकाज और उसके तौर तरीके से लोगों को अवगत कराना था। विशेष प्रभारी अधिकारी की भूमिका निभाने का मौका बीते दस साल से क्राइम रिपोर्टिंग कर रहे रोहित आठवले को मिला था।
अपने अनुभव को साझा करते हुए आठवले ने बताया कि उनकी ड्यूटी के वक्त थाने में एक फोन आया जिसमें एक चौक में भारी भीड़ जुटने की जानकारी देकर पुलिस मदद की मांग की गई थी। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस टीम को वहां पहुँचने का आदेश दिया। इस कॉल का रिस्पॉन्स टाइम 12 मिनट का था। अक्सर यह शिकायत के जाती है कि पुलिस वक्त पर नहीं पहुंची लेकिन यह रिस्पॉन्स टाइम इसमें अपवाद साबित हुआ।
एक पुलिस अधिकारी के तौर पर काम करते वक्त कामकाज में परोक्ष में क्या- क्या दिक्क्तें आती हैं? यह पुलिस रेजिंग डे पर एसएचओ यानी विशेष प्रभारी पुलिस अधिकारी के रूप में काम करने के दौरान पता चला। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के निगडी पुलिस ठाणे से मिले इस अनूठे अनुभव के लिए उन्होंने आभार जताने के साथ ही संतोष जताया है।