लाइव स्ट्रीमर्स होंगे बिगो लाइव पुरस्कार से सम्मानित

गुरुग्राम (आईएएनएस): समाचार ऑनलाईन – 5.7 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ देश के तेजी से बढ़ते लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म बिगो लाइव अपने सालाना पुरस्कार समारोह का आयोजन 19 जनवरी को गुरुग्राम में करेगी। इस पुरस्कार से उन लाइव स्ट्रीमिंग होस्ट और टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसियों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने पिछले एक साल में बिगो लाइव प्लेटफार्म पर असाधारण प्रदर्शन किया। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि विजेता का चयन बिगो लाइव के लाखों यूजर्स के बीच से किया जा रहा है। प्लेटफार्म ने पिछले एक महीने से सोशल मीडिया और अपने एप पर विजेताओं को चुनने के लिए ऑनलाइन मतदान का आयोजन किया था। इनमें हजारों प्रतिभागियों में से नौ श्रेणियों में 37 विजेताओं का चयन किया गया। इन श्रेणियों में बिगो लाइव होस्ट्स और टेलेंट्स एजेंसीज, बिगो वॉक ऑफ गेम, बिगो वॉक ऑफ फेम, शीर्ष प्रदर्शन करनेवाली एजेंसी, नई एजेंसी, सोशल मीडिया सेंसेशन शामिल हैं। विजेताओं को प्रमाण पत्र, ट्रॉफियां, मचेंडाइड और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

बिगो लाइव इंडिया के विपणन प्रमुख नागेश बंगा ने कहा, “बिगो लाइव अवार्ड्स की शुरुआत पिछले साल की गई थी, जोकि भारतीय लाइव स्ट्रीमिंग समुदाय में काफी लोकप्रिय हो चुकी है। यह बिगो लाइव समुदाय में से शीर्ष प्रतिभाओं को सम्मानित करने का हमारा तरीका है, जिन्होंने पिछले एक साल में हमारे प्लेटफार्म पर असाधारण प्रदर्शन किया है। दो सालों से भी कम सयम बिगो ना सिर्फ देश के शीर्ष लाइव स्ट्रीमिंग एप के रूप में उभरा है, बल्कि सबसे ज्यादा राजस्व पैदा करने वाला एप भी है।”