पुणे : हडपसर में चेनस्नेचिंग करने के मामले में तीन गिरफ्तार

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन
हडपसर इलाके में चैन स्नेचिंग करने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास 2 लाख 5 हजार रुपए का माल जब्त किया है। साथ ही आरोपियों द्वारा तीन स्नेचिंग के अपराध किए जाने का खुलासा हुआ है। इन तीनों आरोपियों को पुलिस ने जनसेवा बैंक के बसस्टॉप के पास से गिरफ्तार किया है। साई लिंगाप्पा जाधव, बसवराज चंदू जाधव, शुभम दशरथ सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया है।
[amazon_link asins=’B07C4YKR3J,B078LVWLJX’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9d85caee-aa1b-11e8-a715-f1f07f7d3663′]
हडपसर पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारी अमित कांबले को तीनों आरोपियों के बारे में खबर मिली थी कि जनसेवा बैंक के बस स्टॉप के पास संदिग्ध रुप से घूमने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने इस स्थान में जाल बिछाकर तीनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ करने में तीनों ने तीन स्नेचिंग करने के बात कबूल की।
यह कार्रवाई परिमंडल-5 के पुलिस उपायुक्त प्रकाश गायकवाड, हडपसर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त मिलिंद पाटिल, हडपसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील तांबे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) कुंभार, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) शिंदे के मार्गदर्शन में डीबी अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक प्रसाद लोणारे, पुलिस कर्मचारी युसुफ पठाण, कुसालकर, अमित कांबले, शाहिद शेख, ज्ञानेश्वर चित्त, नितिन मुंढे, अकबर शेख, शशिकांत नाले की टीम ने की।