मोदी के सामने देश की जनता ही देगी विकल्प

मुंबई। पुणे समाचार ऑनलाइन
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की कड़ी में सोमवार को मुंबई के यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में राष्ट्रवादी कांग्रेस के आला नेताओं की एक बैठक हुई। इसमें पार्टी हाईकमान शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के सवाल पर कहा, ‘मोदी के सामने पर्याय देश की जनता है, वह सामने से जवाब देगी।आनेवाले चुनाव में जो भाजपा के साथ नहीं हैं हम उन सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे।
मोदी के खिलाफ विपक्ष की तरफ से चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि पहले से ही कोई नाम तय कर दिया जाए। साल 2004 में भी अटल बिहारी बाजपेई को इंडिया शाइनिंग के तहत प्रोजेक्ट किया गया था, लेकिन हमने किसी को प्रोजेक्ट नहीं किया था। हम चुनाव जीतकर आए, एक साथ इकट्ठा हुए और मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री चुना गया। ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि पहले से ही किसी का नाम दिया जाए।
[amazon_link asins=’B071NNLMDF,B071JWBFDT’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c86a241f-aa1e-11e8-bf49-21b24676d2f9′]
बैठक में पवार ने फिर एक बार कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के एक साथ होने की बात दोहराते हुए कहा कि, शेतकरी कामगार पार्टी भी हमारे साथ है लेकिन जिस तरीके से मनसे या दूसरी राजनीतिक पार्टियों की बातें सामने आ रही हैं, उनके पार्टी अध्यक्षों से मिलकर और सारी चर्चाओं करने के बाद ही इस बारे कुछ भी कहा जा सकता है। अभी तक मनसे से किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है। सीटों के बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा, इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष से हमारी बातचीत हुई है। उनकी ओर से अशोक गहलोत और राज्य के अध्यक्ष अशोक चौहान और हमारे ओर से प्रफुल्ल पटेल और जयंत पाटील बातचीत करेंगे।अगर कोई मसला फंसेगा तो मामला पार्टी के बड़े नेताओं के पास सुलझा लिया जाएगा।
भाजपा के साथ नहीं ऐसे सभी दलों को साथ लेने की भूमिका स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, तमिलनाडु में डीएमके भाजपा के साथ नहीं है, ऐसे में वहां भाजपा के सभी विरोधी पार्टियां डीएमके का साथ दें। जिस राज्य में जो पार्टी एक नंबर पर है वहां दूसरी पार्टियां उनका सहयोग करें। उन्हें पहले बाहर निकालो फिर बैठकर तय करते है, जिनके ज़्यादा सांसद होंगे वह  प्रधानमंत्री पद का दावेदार होगा। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि उनका पीएम पद का कोई उम्मीदवार नहीं होगा। सनातन संस्था को लेकर उन्होंने कहा कि, जिस प्रकार से जो हत्याएं हुई है वो सेक्युलरिजम पर हमला है। कोई भी संगठन गलत रास्ते पर जाकर काम कर रही हो तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है।