येरवडा में पैसों से भरा बैग छीना

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन

पुणे में दिन पर दिन नागरिकों का ध्यान भटकाकर या जबरदस्ती बैग छीनने की घटना बढ़ी है। रिक्शा से सफर करनेवाली महिलाओं के हाथ बैग छीनने की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इन घटनाओं को रोकने में पुलिस कहीं न कहीं नाकाम नजर आ रही है। पुणे के येरवडा इलाके में एक व्यापारी का ध्यान भटकाकर एक अज्ञात शख्स द्वारा7 लाख रुपए से भरी बैग लेकर फरार होने की घटना घटी। यह मामला येरवडा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

[amazon_link asins=’B06ZZB71TB,B07437YHXP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f2d826ef-aa1f-11e8-9bbe-572954c6aecd’]
प्राप्त जानकारी अनुसार इस मामले में शाहजान सैय्यद (58, येरवडा) ने शिकायत दायर करवायी है। शिकायतकर्ता की बिजली टेड्रर्स दुकान से बैग छीनने की घटना घटी। सुबह 11 बजे के करीब शिकायतकर्ता अपनी दुकान खोलने के लिए आया। तभी एक अज्ञात शख्स ने शिकायतकर्ता को बातों में उलाझकर काऊंटर की कुर्सी पर पैसों से रखा बैग लेकर फरार हो गया। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।