बांग्लादेशी आतंकी की गिरफ्तारी के बाद सकते में आई चाकण एमआईडीसी

सभी कर्मचारियों की मंगाई जानकारी
पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पुलवामा आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की तैनाती से संबंधित दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार दो बांग्लादेशी आतंकवादियों की निशानदेही पर बिहार एटीएस द्वारा पुणे से एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है। शरीयत मंडल नामक गिरफ्तार आतंकी पिंपरी चिंचवड से सटे चाकण में छिप कर रहा था। इस गिरफ्तारी के बाद आतंकियों का पुणे कनेक्शन फिर उजागर होने के साथ ही पूरी चाकण एमआईडीसी और पिंपरी चिंचवड पुलिस सकते में आ गई है। इसके साथ ही अवैध रूप से  चाकण में रह रहे सागरअली रफीकअली नामक बांग्लादेशी को भी गिरफ्तार किया गया। इसके बाद चाकण पुलिस ने आनन फानन में चाकण एमआईडीसी की कंपनियों के एचआर प्रमुखों के साथ बैठक की और उन्हें उनके पास काम करने वाले सभी कॉन्ट्रैक्ट लेबर्स की जानकारी पेश करने के आदेश दिए।
बिहार में पटना की एक विशेष अदालत ने शनिवार को पुलवामा आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की तैनाती से संबंधित दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार दो बांग्लादेशी आतंकवादियों की निशानदेही पर चाकण में गिरफ्तार आतंकी शरीयत मंडल को पूछताछ के लिए नौ दिनों की पुलिस रिमांड पर एटीएस को सौंप दिया। एटीएस की विशेष न्यायाधीश साची मिश्रा की अदालत में एक आवेदन दाखिल कर एटीएस ने शरीयत मंडल को पंद्रह दिनों की रिमांड पर सौंपे जाने की प्रार्थना की थी। अदालत ने आवेदन पर विचार करने के बाद एटीएस की प्रार्थना आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए नौ दिनों की पुलिस रिमांड का आदेश दिया। शरीअत मंडल को शुक्रवार देर शाम न्यायिक हिरासत में लेने के बाद जेल भेजा गया था।
24 मार्च को एटीएस पटना ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना जंक्शन स्थित मदनी मुसाफिरखाना के नजदीक से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया था।पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक खैरुल मंडल और अबू सुल्तान बंगलादेशी नागरिक हैं और वहां के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमीयत-उल- मुजाहिदीन, बंगलादेश और इस्लामिक स्टेट बंगलादेश के सक्रिय सदस्य हैं। उनके पास से पुलवामा आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति से संबंधित आदेशों की कॉपी, आईएसआईएस एवं अन्य आतंकवादी संगठनों के पोस्टर और पैम्पलेट की कॉपी, दो फर्जी भारतीय मतदाता पहचान पत्र, एक पैनकार्ड, नयी दिल्ली से हावड़ा और गया से पटना तथा कोलकाता से गया की ट्रेन टिकट, तीन मोबाइल फोन और मेमोरी कार्ड बरामद की गई थी।
बांग्लादेशी आतंकी और एक बांग्लादेशी घुसपैठिया चाकण से गिरफ्तार किए जाने के बाद पूरा पुलिस महकमा और सुरक्षा एजेंसियां चौंकन्नी हो गई है। सागरअली रफीकअली को येरवडा जेल भेजे जाने के बाद पिंपरी चिंचवड पुलिस ने एहतियात के तौर पर कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। बांग्लादेशी घुसपैठिया सागरअली गत दो माह से चाकण की एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी कर रहा था। जबकि शरीयत मंडल आठ दिन पहले ही चाकण में आया था, ऐसा पता चला है। चाकण एमआईडीसी में कई छोटी- बड़ी कंपनियां हैं। इसके अलावा यहां कंस्ट्रक्शन कारोबार भी जोरों में है। नतीजन यहां दूसरे शहर, जिले, राज्यों से मजदूर काफी संख्या में हैं। उनका कोई रिकॉर्ड न तो कंपनियों के पास है न स्थानीय पुलिस के पास। जबकि कॉन्ट्रैक्टर से कंपनियों और कंपनियों से पुलिस को मजदूरों की जानकारी मिलना जरूरी है। इसे ध्यान में रख चाकण पुलिस ने कंपनियों के एचआर विभाग के प्रमुखों के साथ बैठक कर अपने सभी कर्मचारियों और कॉन्ट्रैक्ट लेबर्स की जानकारी देने और किराएदारों का पंजीयन कराने की सूचना दी है। ऐसा न करने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।