चंदननगर : मैनेजर ने चुराया होटल से सिलेंडर

पुणे | समाचार ऑनलाइन
पुणे के खराडी इलाके में मौर्य दम बिर्याणी होटल में टीवी व दो गैस सिलेंडर चोरी करने की घटना घटी, इस चोरी के पीछे कोई शातिर चोर नहीं ब्लकि होटल का मैनेजर ही चोर निकला। मालिक से पैसों को लेनदेने को लेकर वाद विवाद हुआ था, मालिक को सबक सिखाने के लिए मैनेजर ने अपने दो साथीदार के साथ मिलकर यह चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह मामला चंदननगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

बापू नायर गैंग का शातिर गैंगस्टर गिरफ्तार
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस मामले में महादेव रघुनाथ मोरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मौर्य दम बिर्याणी होटल में पिछले कुछ सालों से होटल में काम कर रहा था। इस मामले में होटल के मालिक नामदेव शंकर मोरे ने शिकायत दर्ज करवायी है।
[amazon_link asins=’B0756RCTK1,B01FM7GG58,B01DDP83FM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5517f384-b5ae-11e8-92f5-41bebf8f8674′]
होटल का मालिक और मैनेजर दोनों अहमदनगर से हैं। दोनों एक ही गांव के होने की वजह से होटल के मालिक ने आरोपी को अपने होटल में मैनेजर के रुप में नौकरी पर लगाया था। अपनी ही गांव की एक लड़की से आरोपी प्यार करता था और शादी कर गांव से भगाकर लाया था। शादी के बाद वह पुणे में किराए से घर लेकर अपना संसार बसाना चाहता था, जिसके लिए महादेव मोरे को पैसों की आवश्यकता थी। मालिक के पास मैनेजर का कुछ पैमेंट पेंडिंग था। मैनेजर अपने मालिक से बार बार पैसों की मांग कर रहा था, पर मालिक द्वारा पैसों को लेकर टालमटोल करने की वजह से दोनों में वाद विवाद हुआ था। मालिक को सबक सिखाने के लिए होटल से टीवी और दो सिलेंडर ऐसा कुल मिलाकर 13 हजार रुपए का माल चोरी किया था।

भिगवण : महामार्ग पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर लाश मिलने से मचा हडकंप

मालिक ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी थी। पुलिस ने इस जांच में मैनेजर से कड़ी पूछताछ की और मैनेजर ने अपना अपराध कबूल किया। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग को हिरासत में लिया है।