पानी विवाद को लेकर डेढ़ साल की बच्ची को बिल्डिंग से फेंका

पुणे | समाचार ऑनलाइन
पुणे के हडपसर इलाके में पानी को लेकर वाद विवाद के चलते एक डेढ़ साल की बच्ची को दो मंजिला इमारत से फेंकने की घटना घटी। यह घटना हडपसर के म्हाडा वसाहत में घटी है। यह मामला हडपसर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस मामले में सुधीर कांबले (39) नामक शख्स ने शिकायत दर्ज करवायी है। पुलिस ने इस मामले में रमेश कुंडलिक लोंढे(45) और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह घटना हिंगणे मला, हडसपर में नई म्हाडा बस्ती में 28 अगस्त को दोपहर 11 बजे के करीब घटी थी। शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों पड़ोसी हैं, दोनों के बीच सार्वजनिक नल से पानी भरने को लेकर झगड़ा हुआ था। पानी भरने को लेकर झगड़ा 28 अगस्त की सुबह 8 बजे के करीब हुआ था। इस बात से खफा होकर पड़ोसी ने शिकायतकर्ता की डेढ़ साल की बच्ची सुरवी को दो मंजिला इमारत से फेंक दिया था।

[amazon_link asins=’B00MIFIKO8,B00NLASVBQ,B00BSE5WQ4′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’85500f16-b5b3-11e8-9f12-6131fc856436′]

इस दरम्यान सुरवी अपने घर के सामने खेल रही थी। पड़ोसी ने बच्ची को बहलाफुसला कर अपने पास बुलाया और बच्ची को बिल्डिंग के ऊपर लेकर गई। वहां ले जाकर दो मंजिला इमारत से बच्ची को फेंक दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनते ही सभी लोग नीचे भागकर आए थे और घायल अवस्था में बच्ची को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भरती कराया गया था। इस दरम्यान शिकायतकर्ता और वहां आसपास रहनेवाले लोगों को लगा कि बच्ची खेलते खेलते वहां से गिर गई है। पर सभी को यह शंका थी कि बच्ची इमारत के दूसरे मंजिला तक कैसे गई।
पुलिस द्वारा जांच करने पर यह बात सामने आयी कि पड़ोसी ने पानी को लेकर हुए झगड़े से खफा होकर बच्ची को इमारत से फेंक दिया था। इस मामले में पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।