कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रहा ‘धोखा’? अगर आपके पास भी 2 हजार का नोट है, तो पढ़े ‘ये’

–      

समाचार ऑनलाइन – पिछले कुछ साल पहले ही चलन में लाए गए 2 हजार के नए नोटो पर संकट के बादल गहरा गए हैं. हाल ही में 2 हजार के नोटों को लेकर एक बहुत बड़ी खबर का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि मार्केट में 2 हजार के नकली या फेक नोट पहुंचाए जा रहे हैं. और इस करतूत के पीछे पाकिस्तान के नापाक हाथ होने की बात सामने आई है. इसलिए नागरिकों से अपील है कि वे 2 हजार के नोटों का लेन-देन करते समय उनको अच्छे से जाँच-परख कर लें.

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान अपने यहां 2 हजार रु. के नकली नोटों की छपाई कर, भारत के मार्केट में फैलाना चाहता है. इसके पीछे पाक का मुख्य मकसद हमारे देश की इकोनोमी को कमजोर बनाना है. पाक इस काले कारनामे के लिए तस्करों की मदद ले रहा है.

हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकसभा में भी 2 हजार नोट को बंद करने के लिए आवाज उठ चुकी है, जिसपर सरकार ने भविष्य में नोट बंद करने सबंधी योजना को नकार दिया है. हालांकि सरकार ने यह स्वीकार किया है के देश में पाक द्वारा नकली नोटों का जाल बिछाया जा रहा है.

गौरतलब है कि मोदी सरकार के कहने पर भारतीय रिज़र्व बैंक आरबीआई ने 8 नवंबर 2016 को  2 हजार रुपये का नया नोट जारी किया था.