दो बार मियाद बढाने के बाद भी 24 घन्टे जलापूर्ति योजना खटाई में

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – सप्ताह के सातों दिन 24 घन्टे जलापूर्ति योजना की रफ्तार कहीं बढ़ने का नाम ही नहीं ले रही है। दो बार मियाद बढाने के बावजूद पिंपरी चिंचवड़ में इस योजना का काम 40 फीसदी तक ही पूरा हो सका है। इस देरी के लिए मनपा द्वारा संबंधित ठेकेदार कंपनी से तीन करोड़ 40 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना उसके बिल में से काटा जाएगा।
मनपा द्वारा शहर में 24/7 जलापूर्ति योजना बनाई गई है। इसके पहले चरण में शहर के 40 फीसदी हिस्से में योजना का काम शुरू किया गया है। इसके लिए 217 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया गया था हालांकि ठेकेदार कंपनी ने 207 करोड़ रुपए में इसका काम करने की तैयारी दर्शाई। दो साल की मियाद में चरण का काम पूरा किया जाना था जिसकी मियाद जुलाई 2018 में ही खत्म हो गई।
दो सालों में ठेकेदार कंपनी मात्र 30 फीसदी ही काम।पूरा कर सकी। वापस मियाद बढ़ाने के बाद और 10 फीसदी काम पूरा किया गया। इस देरी के लिए कंपनी को दंड निर्धारित करना शुरू किया गया है। अब तक तीन करोड़ 40 लाख रुपए का दंड लगाया गया है। अगर अब भी यह काम पूरा नहीं किया गया तो ठेकेदार कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाएगी, ऐसा मनपा प्रशासन ने स्पष्ट किया है।
शहर के पहले चरण में जिन इलाकों में 24/7 जलापूर्ति की योजना बनाई गई है उनमें चिंचवड, केशवनगर, यमुनानगर, प्रेमलोक पार्क, अजमेरा कॉलनी, दिघी गावठाण, प्राधिकरण, बोऱ्हाडेवाडी, पेठ क्रमांक 7 व 10, इंद्रायणीनगर, थेरगांव, सांगवी, रावेत (पेठ क्रमांक 29), त्रिवेणीनगर का समावेश है। इस योजना के तहत इन इलाकों में नई पाइपलाइन डालने, मीटर लगाने आदि कामों का समावेश है। जिस ठेकेदार कंपनी को इसका काम सौंपा गया है उस विश्‍वराज इन्फ्रा कंपनी के पास ही पांच सालों तक की देखभाल दुरुस्ती का जिम्मा है।