सफर शुरू करने से पहले जांच लें ट्रेनों का समय; 301 ट्रेनों का समय बदला

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
रेल से सफर शुरू करने से पहले अब ट्रेनों का समय अवश्य जांच लें क्योंकि उत्तर रेलवे ने एक-दो नहीं बल्कि एक साथ 301 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। ट्रेनों का नया टाइम टेबल 15 अगस्त से लागू हो जाएगा। उत्तर रेलवे ने 57 ट्रेनों का डिपार्चर टाईम (गाड़ी छूटने का समय) आगे और 58 ट्रेनों का पीछे किया गया है। यही नहीं 102 ट्रेनों का अराईवल टाईम (पहुंचने का समय) आगे और 84 ट्रेनों का पीछे किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी रेल यात्रा शुरू करने से पहले अपनी ट्रेन का नया समय रेलवे इंक्वायरी से पता कर लें।
[amazon_link asins=’B072XP1QB7,B01F7AX9ZA’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0e5b8c28-9fa9-11e8-a4c1-3531fe099e64′]
नए समय के अनुसार अमृतसर से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का समय सुबह 5 बजे से बदलकर 5 मिनट पहले यानी 4:55 कर दिया गया है। शाम 5 बजे देहरादून से छूटने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 15 अगस्त से 4 बजकर 55 मिनट पर स्टेशन से छूटेगी। हमसफर एक्सप्रेस का समय जो पहले हजरत निजामुद्दीन से सुबह 8 बजकर 30 मिनट का था वो 8 बजकर 25 मिनट कर दिया गया है। इसके अलावा हिमाचल एक्सप्रेस का समय रात 10 बजकर 55 मिनट से बदलकर 10 बजकर 50 मिनट कर दिया गया है और ये दिल्ली से इस समय छूटेगी। हरिद्वार से चलने वाली लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का समय शाम 6 बजकर 45 मिनट से बदलकर 6 बजकर 30 मिनट कर दिया गया है। यानी इस ट्रेन का छूटने का समय पूरे 15 मिनट जल्दी कर दिया गया है। गरीब रथ एसी एक्सप्रेस का समय आनंद विहार से रात 8 बजकर 55 मिनट से बदलकर 8 बजकर 40 मिनट कर दिया गया है। इसके अलावा तेजस एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 3 बजकर 50 मिनट की जगह 3 बजकर 45 मिनट पर छूटेगी।