मुख्यमंत्री विठ्ठल भक्त होते तो पंढरपुर जाते: दिग्विजय

पुणे | समाचार ऑनलाइन

‘मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अगर विठ्ठल भक्त होते, तो वह पूजा के लिए ज़रूर पंढरपुर जाते’। इन शब्दों के साथ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम पर निशाना साधा है। पुणे में सोमवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मराठा और धनगर समुदाय की मौजूदा स्थिति के लिए भी मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, मैं पिछले 27 सालों मैं आषाढी एकादशी के मौके पर पंढरपुर जा रहा हूं। मुख्यमंत्री के हाथों विठ्ठल की पूजा की परंपरा काफी पुरानी है, बावजूद इसके मराठा और धनगर समाज के विरोध के चलते देवेंद्र फडणवीस ने वहां जाने से इंकार कर दिया। समाज के इस आक्रोश के लिए मुख्यमंत्री स्वंय जिम्मेदार है। दिग्विजय ने कहा, मुख्यमंत्री फडणवीस ने एक महीने में आरक्षण देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ? इस सवाल का जवाब उनसे पूछा जाना चाहिए।

विज्ञापन