‘सुसाइड फ्री’ हुआ पिंपरी चिंचवड़ मनपा का मुख्यालय

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

बीते कुछ दिनों से मंत्रालय में खुदकुशी या खुदकुशी की कोशिश करने की घटनाएं लगातार घट रही हैं। कभी कोई किसान तो कभी कोई बेरोजगार, कभी कोई हालात का मारा हुआ तो कभी कोई सरकारी यंत्रणा के जुल्मों- सितम का सताया हुआ। आये दिन खुदकुशी के प्रयास की घटनाओं से मंत्रालय चर्चा के घेरे में रहा है। इन घटनाओं की रोकथाम के लिए मंत्रालय की सुरक्षा व्यवस्था चौकस करने के साथ ही गैलरी के खुले पैसेज में जाली लगाई गई है। मंत्रालय के ही नक्शे कदम पर चलते हुए पिंपरी चिंचवड़ मनपा मुख्यालय की पहली मंजिल के खुले पैसेज में भी जाली लगाई गई है जो सोमवार को दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।

पिछले कुछ ही दिनों में मंत्रालय की इमारत में आत्महत्या करने की लगातार घट रही घटनाओं के बाद मंत्रालय के मरघट बनने की चर्चा शुरू हो चली थी जिससे सरकार की किरकिरी होने लगी थी। 22 जनवरी के दिन मुंबई के इसी मंत्रालय भवन में धुले के एक 80 वर्षीय किसान धर्मा पाटिल की आत्महत्या तो पूरे देश में चर्चा का विषय रहा। आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए मंत्रालय में सुरक्षा का जाल बिछाया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्रालय भवन को नाइलॉन की जालियों के जाल बिछाकर चाक चौबंद किया गया है। मंत्रालय की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों का मानना है की सुरक्षा की यह जालियां अब मंत्रालय को मरघट बनने से बचाएगी।

हालांकि पिंपरी चिंचवड़ मनपा मुख्यालय में अब तक ऐसी कोई घटना शायद ही देखी या सुनी गई हो, मगर मंत्रालय के नक्शे कदम पर चलते हुए मनपा प्रशासन ने अपने चार मंजिला मुख्यालय की पहली मंजिल के पैसेज में नाइलॉन की रस्सी से बना जाल बिछाया गया है। बताया जा रहा है कि मनपा से संबंधित लंबित मसलों को लेकर अक्सर खुदकुशी की चेतावनी दी जाती है। मंत्रालय की भांति मनपा मुख्यालय में ऐसी कोई घटना न घटे इसके लिए यह जाल बिछाया गया है। सुरक्षा विभाग का मानना है कि यह जाल काफी मजबूत है और अगर चौथी मंजिल से भी अगर कोई नीचे गिरता है तो बचा लिया जा सकेगा। आज दिनभर गलियारों में ‘सुसाइड फ्री’ हुए मनपा मुख्यालय की चर्चा जारी रही।

विज्ञापन