टेम्पो की चपेट में आने से बच्चे की मौत, डेढ़ घंटे बाद पहुंची एम्बुलेंस

मुंबई / समाचार ऑनलाइन

अपने पिता के साथ जा रहे एक 12 साल के बच्चे की टेम्पो की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम वाहिद हसन सरदार है। यह दुर्घटना भिवंडी की अवचितपाड़ा रोड पर हुई। हादसे के बाद मृतक का शव करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। सूचना देने के बाद भी एम्बुलेंस काफी देरी से पहुंची, इसे लेकर लोगों में गुस्सा है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह साढ़े दस बजे के आसपास वाहिद अवचितपाड़ा रोड पर अपने पिता के साथ जा रहा था। तभी वह पास से गुज़र रहे टेम्पो की चपेट में आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके चलते काफी देर तक यातायात जाम जैसे हालात बने रहे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टेम्पो चालक को हिरासत में ले लिया। टेम्पो चालक का कहना है कि ब्रेक फेल होने के चलते यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने वाहिद के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदिरा गांधी उपजिला सरकारी अस्पताल भेज दिया है।