पौधे देकर किया गया स्कूल में बच्चों का स्वागत

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

नया गणवेश, नया बस्ता, नई कोरी महकती किताबें-कॉपियां, नया उत्साह, नए जोश के साथ नन्हें-नन्हें पैरों का स्कूल की ओर बढ़ना। इन दिनों स्कूल शुरू होने के बाद सभी ओर स्कूल की ओर बढ़ते छोटे-छोटे बच्चों का नजारा देखने को मिल रहा है। स्कूल शुरू होते ही नन्हें बच्चे पूर्ण विद्यार्थी रूप में जब जूनी सांगवी के अरविंद एज्युकेशन सोसायटी में पहुंचे, तब यहां स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष अतुल शितोले ने अपने हाथों से प्रत्येक विद्यार्थी को एक पौधा देकर उनका अनोखे तरीके से स्कूल में स्वागत किया।

बच्चे भी स्कूल के पहले ही दिन यह भेंट पाकर अति प्रसन्न हुए। उनकी इस प्रसन्नता भरी खिलखिलाहट से स्कूल का प्रांगण महक उठा था। स्कूल का पहला दिन काफी उत्साह के साथ शुरू हुआ। सुबह-सुबह स्कूल का गणवेश पहन कर जब विद्यार्थी स्कूल पहुंचे तब स्कूल के द्वार पर सुन्दर रंगोली ने सबसे पहले उनका स्वागत किया। इसके बाद जब उन्हें पौधे भेंट किए गए, तब इन मासूम विद्यार्थियों की खुशी देखने लायक थी। स्कूल के पहले ही दिन इस नए वातावरण में बच्चों का समय काफी हंसी-खुशी में गुजरा।

बच्चों को स्कूल में आने से डर न लगे बल्कि उन्हें उत्साह का माहौल मिले, स्कूल और अपने सहपाठियों के प्रति अपनापन लगे, इस हेतु से इन बच्चों का अनोखे अंदाज में स्वागत किया गया। इन नन्हें-नन्हें बच्चों को पौधे देने के साथ साथ अतुल शितोले ने बच्चों को वृक्ष और पर्यावरण का महत्व भी समझाया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष आरती राव, उपाध्यक्ष प्रणव राव, मुख्याध्यापिका गीता येरुणकर, हर्षा बाठिया, तेजल कोलसे-पाटिल, भटू शिंदे आदि उपस्थित थे।