पासपोर्ट रद्द होने के बाद भी नीरव मोदी पांच बार ब्रिटेन गया

लंदन। समाचार एजेंसी

भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी पासपोर्ट रद्द होने के बावजूद लगातार पांच बार ब्रिटेन गया है। सीबीआई अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि वह लगातार अमेरिका, ब्रिटेन, हांगकांग और फ्रांस का दौरा कर रहा है। जबकि 24 फरवरी को ही इंटरपोल के सेंट्रल डाटाबेस को यह जानकारी दे दी गई थी कि भारत ने नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द कर दिया है। जो सभी सदस्य देशों के पास मौजूद है।

पासपोर्ट रद्द होने के बाद की यात्रा

नीरव मोदी ने रद्द हुए पासपोर्ट का इस्तेमाल करके 10 फरवरी को न्यूयॉर्क से लंदन, 15 फरवरी को हॉन्गकॉन्ग से लंदन, 15 मार्च को लंदन से हॉन्गकॉन्ग, 28 मार्च को न्यूयॉर्क से लंदन और 31 मार्च को पेरिस से लंदन की यात्रा की थी।

सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया की विदेश मंत्रालय की तरफ से पासपोर्ट रद्द किए जाने के बाद डिफ्यूजन नोटिस में हमने इस जानकारी को अपडेट कर दिया था। डिफ्यूजन नोटिस को इंटरपोल के सभी 190 सदस्य देशों के पास भेज दिया गया है।

छः देशों से जानकारी साझा करने के लिए कहा
साथ ही सीबीआई अलग से छह देशों के पास इस मामले को उठा रही है वो हैं- अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, बेल्जियम, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात। ऐसा शक है कि इन देशों में नीरव मोदी भागकर गया है और इन देशों से कहा गया है कि वे उससे जुड़ी जानकारियां साझा करें।

कई देशों को भेजा रिमाइंडर 
सीबीआई के सूत्रों ने कहा, 25 अप्रैल, 22 मई, 24 मई और 28 मई को केंद्रीस एजेंसी ने इंग्लैंड में इंटरपोल के समन्वयक एजेंसी को रिमांडर भेजा था। इसी तरह का रिमाइंडर अमेरिका, सिंगापुर, बेल्जियम, संयुक्त अरब अमीरात और फ्रांस की एजेंसियों को भी भेजा गया।

रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी 
अब सीबीआई नीरव मोदी को देश में लाकर मुकदमा चलाने के लिए इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने की तैयारी कर रही है। आभूषण करोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर पीएनबी के लेटर ऑफ अंडरटेकिंग के आधार पर 13 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।