भारत में महि‍लाओं को पुरुषों से 16.1% कम मि‍लती है सैलरी

नई दि‍ल्‍ली। एजेंसी

भारत में महिलाओं की कमाई पुरुषों के मुकाबले 16.1% कम है। कॉर्न फेरी द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार में यह आंकड़ा विश्व स्तर पर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की औसतन कमाई के बराबर ही है। कॉर्न फेरी की जेंडर पे इंडेक्‍स की इस रि‍पोर्ट में दुनि‍याभर के 53 देशों की 14,284 कंपनि‍यों और उनके 1 करोड़ 23 लाख कर्मचारि‍यों को शामि‍ल कि‍या गया। इसकी रिपोर्ट में ग्‍लोबल लेवल पर भी पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की औसतन कमाई 16.1% कम रहने का दावा किया गया है

कॉर्न फेरी के रि‍वॉर्ड एंड बेनि‍फि‍ट सॉल्‍युशन के हेड बॉब वेसलकैंपर ने कहा कि‍ “हालांकि अब भी कई कंपनि‍यां हैं जो एक ही जैसी जॉब प्रोफाइल के लि‍ए महिलाओं को कम भुगतान करती हैं। लेकि‍न अगर औसत की बात करें तो एक ही नौकरी में महिलाओं और पुरुषों की सैलरी का अंंतर कम हो गया है।

रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनि‍या में एक ही कंपनी में एक ही स्‍तर पर काम करने पर सैलरी यह अंतर 1.5 फीसदी कम हो जाता है। जबकि‍ महि‍लाओं और पुरुषों की सैलरी का अंतर देखते हैं तो है एक ही कंपनी, एक जॉब और एक ही तरह के काम के लेवल पर सैलरी का अंतर 0.5% और कम हो जाता है।जबकि‍ भारत अलग-अलग कंपनि‍यों में एक ही जॉब लेवल पर यह अंतर 4 फीसदी का है। वहीं, दूसरी ओर जब एक ही कंपनी और एक ही स्‍तर की जॉब पर मि‍लने सैलरी का अंतर देखा गया तोअंतर 0.4 फीसदी कम हो गया। वहीं, जब एक ही कंपनी में एक ही जॉब लेवल पर महि‍ला और पुरुष की सैलरी का अंतर की तुलना की गई तो सैलरी का यह अंतर 0.2 फीसदी और भी कम हो गया।

भारत से आगे है चीन

महि‍लाओं को सैलरी देने के मामले में भेदभाव करने में चीन, भारत से अच्‍छी स्‍थि‍ति‍ में है। रि‍पोर्ट के अनुसार चीन में महि‍ला और पुरुषों की सैलरी में 12.1%  का अंतर है। इसके अलावा फ्रांंस में यह अंतर 14.1% है। जर्मनी में 16.8%, ब्राजील में 26.2%, यूके में 23.8% और अमेरि‍का में 17.1% अंतर है।