चीन, रूस सैन्य सहयोग बढ़ाएंगे

बीजिंग, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| चीन के स्टेट काउंसिलर और रक्षा मंत्री वेई फेंघे ने रूस के उपरक्षा मंत्री और रूस की सशस्त्र सेना के राजनीतिक सैन्य मामलों के निदेशालय के प्रमुख एंद्रे कार्तापोलोव से बीजिग में मुलाकात की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह बैठक गुरुवार को हुई। वे ने हाल फिलहाल में दोनों देशों की सेनाओं के बीच आदान-प्रदान और सहयोग पर भी बात की।

वे ने कहा, “चीन, रूस के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक है। दोनों देसों के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के इस अवसर को नए स्तर पर ले जाने का हिमायती है। दोनों देशों के प्रमुकों के बीच बनी सहमति को लागू करने और दोनों पक्षों की सेनाओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देना चाहता है ताकि लगातार नई उपलब्धियों को हासिल किया जा सके।”

कार्तापोलोव ने कहा कि रूस सैन्य और अन्य क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग को मजबूत करेगा और दोनों देशों के बीच के संबंधों को नए स्तर पर ले जाना जारी रखेगा।