मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के लिए चीन को अल्टीमेटम 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अन्तर्राष्टीय आतंकवादी घोषित करने के लिए ब्रिटेन-फ्रांस द्वारा चीन पर दबाव बनाया गया है । मसूद के मामले में लाये गए प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के सभी सदस्य देशों ने अपना समर्थन दिया है । केवल चीन ही अपने वीटो के इस्तेमाल करते हुए मसूद को बचाता रहा है ।

ब्रिटेन और फ्रांस ने चीन से तकनीकी आधार पर इस प्रक्रिया में बाधा नहीं डालने के लिए कहा है । यूएनएससी की 1267 प्रतिबंध समिति कुछ दिनों में फिर से परिषद् में मसूद को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के लिए नए प्रस्ताव लाने की संभावना है । इस बीच 23 अप्रैल तक इस पर सकारात्मक रुख अपनाने की चेतावनी चीन को दी गई है ।

मसूद अजहर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने पर विचार पर सहमति बनाने के लिए फिर से चर्चा । संयुक्त राष्ट्र परिषद् में इस प्रस्ताव को 15 देशों से समर्थन मिला है. लेकिन इस पर अभी तक कोई चर्चा शुरू नहीं हुई है. सभी देशों की नज़र चीन पर टिकी है. लेकिन चीन अभी तक मसूद को लेकर अपने रुख पर कायम है ।