नरेंद्र मोदी के काम से देश की प्रतिष्ठा बढ़ी : नीतीश कुमार 

भागलपुर : समाचार ऑनलाईन – शहर में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में सीएम नीतीश कुमार देश में हुए काम की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है, उससे देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है. समाज के हर वर्ग के लिए उन्होंने काम किया है. देश के गरीब परिवारों को मुफ्त में उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर दिया गया. आयुष्मान भारत योजना के तहत हर साल पांच लाख रुपए इलाज के लिए मिलेंगे। किसान सम्मान योजना के तहत दो हेक्टर खेती वाले किसानों को 6 हज़ार रुपए हर साल तीन चरणों में मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में दूसरी पार्टियां केवल बोलती है जबकि हमने काम करके दिखाया है. पहली किश्त का भुगतान भी शुरू हो गया है. केंद्र सरकार ने पुल-पुलिया के लिए बिहार को 50 हज़ार करोड़ की सहायता दी है. बरौनी रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाई गई है. खाद कारखाना बंद पड़ा था. उसे शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पटना में मेट्रो रेल योजना पर काम चल रहा है. पूरे बिहार में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमने न्याय व विकास के 13 साल पूरे  किये हैं. फ़िलहाल राज्य का विकास दर 11. 3% है जो देश के किसी भी राज्य से अधिक है. उन्होंने कहा की 15 साल तक बिहार में पति पत्नी ने राज किया। उस समय बिहार का बजट 3,085 करोड़ था. अब बजट 2 लाख करोड़ का है. सात निश्चय योजना के तहत काम हो रहा है.