चिनफिंग से मिले मोदी, मज़बूत रिश्तों पर ज़ोर

किंगदाओ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच शनिवार को मुलाकात हुई। पीएम मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ)के सलाना सम्मेलन में शिरकत करने के लिए चीन के किंगदाओ शहर पहुंचे हैं। इस सम्मलेन के इतर दोनों नेताओं ने शनिवार को मुलाकात की। इस दौरान द्विपक्षीय सहयोग के तमाम पहलुओं पर चर्चा हुई। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और चीन के मजबूत और स्थिर संबंधों से दुनिया को स्थिरता और शांति की प्रेरणा मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक, दोनों नेता  वुहान में पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता में किए गए फैसलों के क्रियान्वयन की प्रगति का जायजा भी ले सकते हैं।

उठेगा आतंकवाद का मुद्दा
जानकारी के अनुसार, एससीओ  सम्मेलन में आतंकवाद के खिलाफ जंग में सहयोग बढ़ाने के ठोस तरीके खोजे जाएंगे तथा वर्तमान वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। पीएम मोदी शनिवार को ही एससीओ के दूसरे सदस्य देशों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में भी शामिल हुए। पीएम ने सम्मलेन से इतर इतर उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाकात की और उनके बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई। यह पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान को इस संगठन का पूर्ण सदस्य बनाए जाने के बाद भारत के प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

क्या है एससीओ
आपको बता दें कि शंघाई सहयोग संगठन की स्थापना 2001 में हुई थी। इस संगठन का उद्देश्य सीमा विवादों का हल, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई,क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ाना और मध्य  एशिया में अमेरिका के बढ़ते प्रभाव को काउंटर करना हैं। इसके सदस्यों में भारत सहित चीन, कजाकिस्तान,किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और पाकिस्तान शामिल हैं।