योगी सरकार से 10वीं के टॉपर को मिला चेक हुआ बाउंस

लखनऊ। समाचार एजेंसी

उत्तरप्रदेश बोर्ड के दसवीं के टॉपर छात्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला चेक बाउंस हो जाने की जानकारी सामने आई है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण टॉपर छात्र और उसके परिवार को निराशा हुई, इतना ही नहीं बैंक ने उनसे जुर्माना भी वसूला। इस बारे में बाराबंकी के डीएम उदय भानू त्रिपाठी ने इसे काफी गंभीर मामला बताकर दोषियों के खिलाफ़ कार्रवाई की चेतावनी दी है।

गौरतलब हो कि, बाराबंकी के यंग स्ट्रीम इंटर कॉलेज के छात्र आलोक मिश्रा ने दसवीं की परीक्षामें 93.5 फीसदी अंक हासिल करके पूरे जिले में टॉप किया था। इस पर 29 मई को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे एक लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया था। आलोक के पिता ने इस चेक को हजरतगंज की देना बैंक में जमा कराया। जब पैसा अकाउंट में नहीं आया तब उन्होंने बैंक से संपर्क किया, तो पता चला कि चेक बाउंस हो गया है।

आलोक और उसका परिवार मुख्यमंत्री से चेक मिलने के बाद काफी खुश था। मगर चेक बाउंस होने से उन्हें थोड़ी निराशा हुई। डीआईओएस राज कुमार यादव ने बताया कि, चेक बाउंस होने की वजह सिग्नेचर में मिसमैच बताया गया है, लेकिन दूसरा कोई छात्र ऐसी शिकायत लेकर नहीं आया है। फिलहाल आलोक को दूसरा चेक जारी कर दिया गया है। बहरहाल बाराबंकी जिला प्रशासन ने चेक बाउंस होने के मामले की छानबीन शुरू कर दी है।