चाकण की नगर परिषद के पास स्वच्छता के लिए वक्त नहीं 

चाकण : समाचार ऑनलाइन – चाकण नगर परिषद के स्वास्थ्य विभाग के पास नगर परिषद क्षेत्र में नाला सफाई पर ध्यान देने का वक्त नहीं है। इसकी वजह से शहर में स्वच्छता का सवाल एक बार फिर से चर्चा में है।

चाकण में गटरों और नालों की सफाई की मुहिम ठंडी पड़ गई है। शहर के विभिन्न वार्ड में नालों की पूरी तरह से सफाई नहीं हुई है। कई जगहों पर गटर टूटे हुए हैं और इससे निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए यह गंभीर खतरा बन गया है। इस मामले में तत्काल कार्यवाही करने की मांग नागरिकों ने की है। मानसून से पहले नगर परिषद के द्वारा हमेशा की तरह  जगह-जगह बनाए गए बड़े-बड़े गटरों और नाला सफाई की मुहिम शुरू की गई थी। इस बार स्वास्थ्य विभाग ने नाला साफ करवाया है। लेकिन शहर के कई गटरों का कचरा गटर और नाले में भरा हुआ है। कई गटर व नाले का कचरा, प्लास्टिक की बोतलें, पॉलीथिन नाले और गटर से बाहर आ गए हैं जिसके कारण परिसर में गंदगी फैल गई है। नागरिकों की शिकायत है कि गटर की सफाई पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

गटर का पानी सड़कों पर बहने के कारण कई जगह पानी जमा हो गया है। चाकण पुलिस स्टेशन के पास और चाकण शहर को वाटर सप्लाई करने वाले पानी की टंकी के पास यही नजारा देखने को मिला। इसके कारण मच्छरों की संख्या बढ़ गई है। परिसर में जगह-जगह जमा कचरा नगर परिषद प्रशासन के स्वच्छता के दावे की पोल खोल रहे हैं। जल्द से जल्द स्वच्छता मुहिम चलाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।

चाकण की सड़कों के किनारे बैठकर सब्जी बेचने वाले सब्जी विक्रेता सब्जियों का कचरा, सड़ी-गली सब्जियां किसी सार्वजनिक जगह पर या गटर में डाल देते हैं। इससे परिसर में दुर्गंध फैलती रहती है। इनके कारण गटर जाम हो जाते हैं और कचरा सहित गंदा पानी बाहर सड़कों पर बहने लगता है।