पुणे रेलवे मण्डल पर स्वच्छता कार्य जोरों पर 

पुणे | समाचार ऑनलाइन
पूरे भारतीय रेल द्वारा 15 सितंबर से  2 अक्टूबर के दरम्यान “स्वच्छता ही सेवा” पखवाडा आयोजित किया जा रहा है। इसी कडी में पुणे मण्डल के विभिन्न स्टेशनों, प्लेटफार्म, गाडियां , परिसर एवं कार्यलयों, रेलवे कॉलनियों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । सभी अधिकारी, कर्मचारी, स्वयंसेवी संगठन के लोग स्वच्छता कार्य में श्रमदान कर अपना योगदान दे रहे है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’edb202bc-bd8b-11e8-b90a-f54b41acdaad’]

पखवाडा के तहत अब तक स्वच्छ अवेयरनेस , स्वच्छ संवाद, स्वच्छ स्टेशन , स्वच्छ रेल गाडी जैसी थीमों पर जगह- जगह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरुक किया गया है। आनेवाले दिनों में , कम्युनिटी डे, सेवा दिवस, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर , स्वच्छ प्रसाधन, स्वच्छता प्रतियोगिता आदि थीम पर आधारित कार्यक्रम होंगे।
पुणे स्टेशन पर भी स्वच्छता करते वक्त मुख्य रुपसे इधर उधर थूंककर गंदी की गयी दीवारों , स्टेशन परिसर को पूरी तरह साफ किया जा रहा है।

थूंकने की बढती प्रवृत्ति को रोकने के लिये स्टेशनों तथा गाडियों में पोस्टर , बैनर , उदघोषणा , आडियो वीडियो , नुक्कड नाटक , व्यक्तिगत सलाह दी जा रही है । शौचालयों की समुचित सफाई कार्य कर उसकी निगरानी भी सुनिश्चित की जा रही है।

मीना मंगेशकर-खड़ीकर द्वारा रचित लता मंगेशकर का जीवन परिचय!

यात्रियों से सफाई कार्य में सहयोग के अनुरोध के साथ ही उनसे फीडबैक भी लिया जा रहा है। स्वच्छता पखवाडे के साथ-साथ पुणे मंडल पर इन दिनों पर्यटन पर्व भी मनाया जा रहा है जिसमें एम टी डी सी के सहयोग से पर्यटन के महत्व पर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।  रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि स्टेशन परिसर तथा गाडियों में गंदगी न करें, इधर –उधर न थूंके, खूले में पेशाब आदि गंदगी न करें। कूडा कूडादान में ही डाले। गाडियों में लगे बायो टॉयलेट में कागज,सिगरेट , कप, प्लेटस , पाउच, बॉटल आदि न डालें ।

[amazon_link asins=’B01J3NJY8I,B01HEMMZWC’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4b563790-bd8d-11e8-b5aa-3db08e3f5aed’]