सीएम अब साबित करें कि उन्हें उत्तर भारतीयों की चिंता है : शुक्ल

मुंबई | समाचार ऑनलाइन – उत्तर भारतीय परिवार की पिटाई के मामले में उत्तर भारतीय एकता मंच के संस्थापक अध्यक्ष आनंद राज्यवर्धन शुक्ल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से हस्तक्षेप की मांग की है. उनका कहना है कि दोषी शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. शुक्ल ने कहा कि फडणवीस छठ पूजा सहित उत्तर भारतीयों के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शरीक होते हैं. उन्होंने कई मौकों पर उत्तर भारतीयों की सुरक्षा की गारंटी भी दी है, आज समय आ गया है कि वो अपनी बातों को सच साबित करके दिखाएँ. उन्हें पीड़ित उत्तर भारतीय परिवार को न्याय दिलाकर राजधर्म का पालन करना चाहिए.

उत्तर भारतीय की पिटाई पर भड़के देवड़ा, शिवसेना को बताया कायर

शुक्ल ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी दोषी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने पुलिस द्वारा पीड़ित विशाल पांडे के खिलाफ मामला दर्ज करने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने पूछा है कि कहीं पीड़ित पर भी मामला दर्ज किया जाता है? उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को दोषी सैनिकों को बचाने की साजिश करार दिया है. शुक्ल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पांडे के खिलाफ दर्ज केस खारिज किया जाए. उन्होंने कहा कि शिवसेना के चलते पांडे परिवार दहशत में है, उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की ज़िम्मेदारी है.