सीएमई और आर्मी पब्लिक स्कूल ने जीती वादविवाद स्पर्धा 

पुणे। समाचार ऑनलाइन

रोटरी क्लब पुणे कॅन्टोन्मेंट द्वारा ’द लास्ट वर्ड’ नामक आयोजित वार्षिक आंतर संस्था वादविवाद प्रतियोगिता में कॉलेज ऑफ मिलिटरी इंजिनिअरींग के कॅडेट ट्रेनिंंग विंग और आर्मी पब्लिक स्कुल,खडकी ने अपने गुटों में विजेता पद हासिल किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन आयसीसी टॉवर सेनापती बापट रोड स्थित सुमंत मुलगावकर सभागृह में किया गया था । यह उपक्रम 1989 में शुरू किया है, जिसे इस वर्ष 30 साल पूरे हुए है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’16d43ac4-c60a-11e8-8389-f1fc4f184246′]

दिल्ली पब्लिक स्कूल ने जीता इंश्योरेंस अवेयरनेस अवार्ड

कॉलेज ऑफ मिलिटरी इंजिनिअरींग के कॅडेट ट्रेनिंंग विंग का प्रतिनिधित्व जोरावर सिंग और आर्मी पब्लिक स्कूल का प्रतिनिधित्व अनुष्का पन्नु ने किया। सिम्बायोसिस इन्स्टिट्युट ऑफ मॅनेजमेंट स्टडीज के चिराग सिन्हा और द बिशप्स ज्युनिअर कॉलेज, कैंप के ध्वनी श्रोत्रीय ने उपविजेता पद प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता विद्यालय और महाविद्यालय गुटों में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स अ‍ॅझ्युमिंग कंट्रोल इन फ्युचर इस अ बून और अवर लाईफस्टाईल लिव्हज व्हेरी लिटिल रूम फॉर इंटर्नल अ‍ॅन्ड स्पिरिच्युअल ग्रोथ विषय तय किये गए थे।

[amazon_link asins=’B00MIFIKO8,B00BSE5WQ4,B00MIFIYVM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’22d77c42-c60a-11e8-b61d-e30a55d18257′]

नरेंद्र गोडानी,डॉ.जॉन सॅमसन और कुणाल सरपाल ने प्रतियोगिता के परीक्षक के तौर पर जिम्मेदारी निभाई। प्रतियोगिता के अध्यक्ष रोटरी क्लब पुणे कॅन्टोन्मेंट के पूर्व अध्यक्ष डॉ.नितीन शाह थे। इस दौरान रोटरी क्लब पुणे कॅन्टोन्मेंट के अध्यक्ष पंकज आपटे, मयांक नायडू, नितेश अगरवाल, मोहित अगरवाल, हसीब फकीह उपस्थित थे।  सुमलता बंटवाल,रोटेरियन प्रभाकर बंटवाल के हाथों से विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कारों का वितरण किया गया। टोस्टमास्टर्स इंटरनॅशनल के प्रोग्राम क्वालिटी डायरेक्टर वेंकटा रमणा दित्तकवी विशेष अतिथी के तौर पर उपस्थित थे।

विद्यापन