विद्यार्थियों के लिए पुणे में को-लिविंग फैसिलिटीज़ शुरू

पुणे। समाचार ऑनलाइन
शिक्षा का मायका कहे जाने वाले पुणे में…..

यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के करीब विद्यार्थियों के लिए मानकीकृत और उत्तम दर्जे की आवास सुविधा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए को-लिविंग फैसिलिटीज़ शुरू की गई है। इस क्षेत्र में कार्यरत स्टूडेंट हाउसिंग स्टार्टअप यॉर-स्पेस ने पुणे में को-लिविंग फैसिलिटीज़ शुरू किया है। यह अपनी प्रीमियम पेेेशकश के साथ देश के अहम शैक्षिक संस्थानो में विद्यार्थियों को घर से दूर घर सा आराम प्रदान करने के लिए एक पूरा ईकोसिस्ट मुहैया कराती है।

[amazon_link asins=’B00V3HTCSK,B0749JHC48′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4f788ec9-af52-11e8-9f55-e3f0cb634e6c’]

अब यॉर-स्पेस 6 शहरों में परिचालन करते हुए 1200 बिस्तर होस्ट कर रही है जिन पर औसत ऑक्युपेंसी 80-85 प्रतिशत रहती है। शहर और लोकेशन के मुताबिक यॉर-स्पेस रु. 12,000 से लेकर रु. 25,000 तक का शुल्क लेती है। एक ही कॉलेज या एक ही कोर्स के आधार पर यह लैट-मेट्स को मिलाने का काम भी करती है। यह कंपनी 5 से 12 साल की अवधि के लिए सम्पत्ति स्वामियों व डैवलपरों से फिक्स्ड लीज़ पर, रेवेन्यू-शेयरिंग या मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर साझेदारी करती है। इसके बाद यॉर-स्पेस विद्यार्थियों की जरूरत के अनुसार सम्पत्ति को रिमॉडल व रिडिज़ाइन करती है तथा भोजन, वाईफाई, लॉन्ड्री, सुरक्षा, जिम, मनबहलाव की गतिविधियां, इंडिपेंडेंट किचनेट, फूड डिलिवरी और परिवहन जैसी सुविधाओं का इंतज़ाम करती है।

विज्ञापन

यॉर-स्पेस के सह-संस्थापकों शुभा लाल, करन कौशिश और निधि कुमरा ने यह देखा कि तेजी से बढ़ते विद्यार्थियों के हाउसिंग मार्केट में मांग और आपूर्ति में बहुत ज्यादा अंतर है तब उन्होंने एक अभूतपूर्व समाधान तैयार किया जो विद्यार्थियों व उनके माता-पिता की जरूरतों को पूरा करने के साथ इस ब्रांड के लिए मापनीय वृद्धि मॉडल भी प्रस्तुत करता है। यॉर-स्पेस ने अपना परिचालन षुरु करने के दो साल के भीतर दो अंकीय वृद्धि दर्ज की है और रेवेन्यू/टॉप लाइन में अच्छी वृद्धि हुई है और बॉटम लाइन में स्वस्थ वृद्धि दर्ज की गई है। अन्य शहरों में विस्तार करते हुए अपने पोर्टफोलियो में इजाफा करना इस ब्रांड के लिए अगला तार्किक कदम था। यॉर-स्पेस निरंतर ग्राहकों की बदलती जरूरतों व फीडबैक मुताबिक खुद को ढाल रहा है।

विज्ञापन