सीओईपी का पिंपरी चिंचवड़ में होगा शैक्षिक विस्तार

चिखली में 27 एकड़ जमीन हस्तांतरित

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

कॉलेज ऑफ इंजिनिअरिंग पुणे (सीओईपी) के पिंपरी चिंचवड़ की उद्योगनगरी में शैक्षिक विस्तार का रास्ता तब आसान बन गया जब पिंपरी चिंचवड नवनगर विकास प्राधिकरण की सीमा 27 एकड़ जमीन उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने का अहम फैसला किया गया। पुणे के जिलाधिकारी नवलकिशोर राव ने यह फैसला किया है, यह जानकारी भोसरी के विधायक महेश लांडगे ने दी।

[amazon_link asins=’B07DYFX2C8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’31b70d17-7ecf-11e8-8bbc-59cbefab6a9d’]

प्राधिकरण की चिखली स्थित 27 एकड़ जमीन सीओईपी के शैक्षिक विस्तार के लिए दी जाय, यह मांग कॉलेज प्रबंधन ने सरकार से की थी। उच्च व तकनीकी शिक्षा और वित्त विभाग से अभिप्राय मिलने के बाद महाराष्ट्र जमीन राजस्व संहिता 1966 की धारा 38 व 40 और महाराष्ट्र जमीन राजस्व नियम 1971 की धारा 5, 6 व 8 के अनुसार सीओईपी को विस्तार के लिए प्राधिकरण की सर्वे नँबर 539 के पेठ क्रमांक 14 की 11.30 हेक्टर आर. क्षेत्र एक रुपये नाममात्र दर से 30 सालों हेतु किराये पर हस्तांतरित करने के लिए मंजूरी दी गई।

इन बारे में जानकारी देते हुए विधायक महेश लांडगे ने बताया कि, भोसरी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विजन 2020 नामक महत्वाकांक्षी अभियान चलाया जा रहा है। अब तक के दो साल में इस अभियान के तहत कई परियोजना शुरू की गई है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की शैक्षिक सुविधा पिंपरी चिंचवड़ शहर में शुरू करने की योजना का फॉलोअप किया जा रहा था। चिखली में सीओईपी जैसे इंजीनियरिंग कॉलेज के शैक्षिक विस्तार के लिए 27 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने का अहम फैसला जिलाधिकारी नवलकिशोर राव ने किया है। यह भोसरी विजन 2020 के लिए काफी महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
[amazon_link asins=’B0778JFC13′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3b27bc62-7ecf-11e8-9818-73a78f241cd9′]