मुंबई में डबल डेकर बस ने ओवरहेड रेलिंग में मारी टक्कर, ट्रैफिक जाम

मुंबई/ समाचार ऑनलाइन

मुंबई के सांताक्रुज में एक डबल डेकर बेस्ट बस ने ओवरहेड रेलिंग को जोरदार टक्कर मारी। बस कलिना विद्यापीठ की दिशा में जा रही थी। तभी सांताक्रुज के पास यह दुर्घटना हुई। गौर करने वाली बात ये है कि बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री के बोर्ड लगाये जाने के बावजूद ड्राइवर उसी रास्ते से बस ले गया। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन बस को काफी नुकसान हुआ है। सब सवाल उठ रहा है कि क्या ड्राइवर को ऊंचाई का अंदाज़ा नहीं हुआ या बस की स्टेयरिंग नए हाथों में थमा दी गई थी?

[amazon_link asins=’B01G3K83AE’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d1c55a16-7ecc-11e8-9bd2-3b2043375b46′]

उधर, बारिश के चलते मुम्बई के बुरे हाल हैं। कई इलाकों में पानी भर गया है। फुटओवर ब्रिज गिरने से जहाँ रेल यातायात प्रभावित हुआ है वहीं बस हादसे के चलते भी काफी देर तक ट्रैफिक थम गया। अंधेरी, विलेपार्ले, घाटकोपर, चेंबूर और कुर्ला में लगातार से स्थिति सबसे ज़्यादा ख़राब है। जबकि, लालबाग, परल, दादर में भी गत रात से बारिश शुरू है। खार सबवे, एस. वी रोड और एलबीएस रोड भी जलमग्न हैं।