महाराष्ट्र की जेलों में लगेगी सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें 

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
जेलों में बंद महिला कैदियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता मानकों को सुनिश्चित करने के लिए राज्य महिला आयोग ने महाराष्ट्र की जेलों में सेनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगाने का फैसला किया है। भायखला जेल में महिला कैदी की मौत की घटना के बाद महिला आयोग ने जेलों में महिला कैदियों की बुनियादी सुविधाओं के निरीक्षण करने के लिए विशेष कमिटी गठित की थी। इस कमिटी ने जेलों में सेनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगाने की सिफारिश की है।[amazon_link asins=’B07612KDRM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d6e79f4c-7ec9-11e8-8b38-51bba9745adc’]
पिछले साल मुंबई की भायखला जेल में एक महिला कैदी की मौत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य के महिला आयोगों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे ताकि जेलों में बुनियादी ढांचे बेहतर किए जा सकें और कैदियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। इसके अनुसार राज्य महिला आयोग ने एक कमिटी का गठन किया। इस कमिटी ने राज्य की सभी नौ जेलों में महिला कैदियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया और उनमें सुधार की सिफारिशें की है।

इस कमिटी की सिफारिशों के अनुसार समूचे राज्य की नौ जेलों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाने का फैसला किया है। कोल्हापुर की महिला जेल में पहले ही यह मशीन लगाई जा चुकी है। येरवडा, ठाणे , औरंगाबाद, नागपुर, अमरावती, कल्याण, भायखला और चंद्रपुर जेलों में इन मशीन को लगाने का काम चल रहा है और एक महीने में यह काम पूरा हो जाएगा। सैनिटरी पैड का निपटान करने के लिए भी भट्टी लगाई जाएगी। इन नौ जेल में 1,023 महिला कैदी हैं।
[amazon_link asins=’B078K66KL5′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f32b0858-7ec9-11e8-9e82-b5e2ceb95bb3′]