मराठा आरक्षण पर पुणे में आयोग की बैठक शुरू

पुणे| समाचार ऑनलाइन
आरक्षण के मुद्दों पर पुणे में आयोग की बैठक शुरू है।  यह बैठक पुणे के डॉ बाबासाहेब आंबेडकर संशिधान व प्रशिक्षण संस्था (बार्टी) में शुरू है। बैठक शुक्रवार 3 और 4 अगस्त तक होगी। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एम. जी. गायकवाड के नेतृत्व में शुरू है।  इस बैठक में समिती के सदस्य सर्जेराव निमसे, दत्तात्रय बालसराफ, चंद्रशेखर देशपांडे, प्रमोद येवले, रोहिदास जाधव, सुधीर ठाकरे, सुवर्णा रावल, भूषण कर्डिले साथ ही सदस्य सचिव डी. डी. देशमुख व आयोग के अधिकारी उपस्थित है।  यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू है।  इस बैठक में आरक्षण के सभी मुद्दों पर चर्चा किया जायेगा। इस दौरान पुलिस बल तैनात किया गया।
[amazon_link asins=’B07B6GG3RV’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2daa5222-971e-11e8-8745-3b2d1fa507a7′]
मराठा आरक्षण की मांग के लिए मराठा समाज के सामाजिक संस्था, सामूहिक संघटना, ग्रामपंचायत और व्यक्तियों ने निवेदन दिया है। 26 हजार अर्ज़ी अब तक आयोग के पास जमा हुए है।  पिछले कुछ दिनों से मराठा आरक्षण को लेकर पुरे राज्य में हिंसक आंदोलन किये जा रहे है। जगह-जगह पर वाहनों की तोड़फ़ोड़ी व आगजनी शुरू है।  लोगों में आक्रोश का माहौल है।  मुंबई हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को  31 जुलाई तक आयोग की रिपोर्ट पेश करने का आदेश दी है।   पुणे में हो रहे चर्चा के बाद यह रिपोर्ट आयोग सरकार को पेश करेगी।  यह बैठक शनिवार 4 अगस्त तक किया जायेगा।  मराठा आरक्षण में अब तक लगभग 7 युवकों ने आत्महत्या किया है।